दिल्ली:
विश्व कप-2023 में पहला उलटपेर हुआ है. अफगानिस्तान के हाथों वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड हार गई है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की पहली जीत है. अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड 40.3 ओवर में 215 रन ही बना पाई.

अफगानिस्तान टीम की जीत के हीरो ओपनर गुरबाज और स्पिनर मुजीब उर रहमान रहे. गुरबाज ने 57 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. वहीं मुजीब ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए. उन्होंने गेंद से भी अपना जलवा दिखाया. मुजीब ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टार बल्लेबाजों से सजा इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहा.

हैरी ब्रुक को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. ब्रुक ने 61 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. वह 35वें में ओवर आउट हुए. जब तक वह क्रीज पर थे तब तक इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा थीं. मुजीब ने उन्हें पवेलियन भेजा. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने 3, मोहम्मद नबी ने 2 और राशिद खान ने 3 विकेट लिए.

अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम एक गेंद बाकी रहते आउट हो गई. गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाए जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीबुर रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली.

पहले दोनों मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर ठोस शुरूआत की. पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े. अफगानिस्तान के 50 रन 39 गेंद में बने.

गुरबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अफगानिस्तान के सौ रन 77 गेंद में बने. खतरनाक हो रही इस साझेदारी को रशीद ने 17वें ओवर में तोड़ा जब जो रूट को कैच देकर जदरान (28) पवेलियन लौटे. इसके बाद से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी.

19वें ओवर में अफगानिस्तान को दोहरे झटके लगे जब रशीद ने चौथी गेंद पर रहमत शाह (3) को आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और बटलर ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की अगली गेंद पर गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए और शतक से वंचित रह गए. रशीद की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने शॉट खेला और रन के लिए दौड़े लेकिन मिडविकेट से फील्डर ने जब दूसरे छोर पर गिल्लियां बिखेरी तो डाइव लगाकर भी गुरबाज क्रीज तक नहीं पहुंच सके.

एक समय पर बिना किसी नुकसान के 114 रन के बाद अफगानिस्तान ने चार विकेट 38 रन के भीतर गंवा दिए. अजमतुल्लाह उमरजई (19) को लियाम लिविंगस्टोन ने वोक्स के हाथों लपकवाया. रूट ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाहिदी (14) को बोल्ड किया. उनके जाने के बाद आये मोहम्मद नबी ने आते ही चौका लगाया लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और नौ रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हुए.

राशिद (23) को रशीद ने पवेलियन भेजा जिनका डाइव लगाकर दर्शनीय कैच सीमारेखा के पास रूट ने लपका. इंग्लैंड के लिए रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले.