मास्को: रूस ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तैयार कर ली। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से Interfax समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। हालांकि, वैज्ञानिकों ने इसकी सेफ्टी को लेकर आशंकाएं जाहिर की हैं। रूस ने कहा है- हमारी Sputnik V वैक्सीन इस महीने के अंत तक लॉन्च हो जाएगी। वैसे, इसे उन ट्रायल्स से पहले ही मंजूरी मिली है, जिसमें हजारों लोग शामिल हैं। इसे फेज-3 भी कहा जाता है।

इससे पहले, राष्ट्रपति पुतिन ने दावा किया था कि यह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन है, जिसे रजिस्टर कराया जा चुका है। यह वैक्सीन पुतिन की एक बेटी को भी लगाई जा चुकी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का टीका अभी परीक्षण के विभिन्न चरणों में है और जैसे ही वैज्ञानिक इसे हरी झंडी देंगे, बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन की तैयारी है ताकि कम से कम समय में यह अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध हो सके।