नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन का पहला बैच जनवरी में उपलब्ध हो सकता है। हाल ही में कंपनी को परीक्षण के दौरान साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा था।

आपातकालीन उपयोग के लिए
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के प्रमुख रक्सांड्रा ड्रैघिया अकाली ने कहा, ‘कंपनी अपनी कोविड-19 वैक्सीन के पहले बैच को जनवरी में आपातकालीन उपयोग के लिए शुरू कर सकती है।

कंपनी ने रोका था परीक्षण
मालूम हो कि जॉनसन एंड जॉनसन ने साइड इफेक्ट सामने आने के बाद परीक्षण को रोक दिया था। बताया जा रहा है कि परीक्षण जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है। कंपनी ने कहा था कि इसके तहत अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और पेरू में 60 हजार लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा।

एस्ट्राजेनेका सबसे आगे
वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन सबसे आगे चल रही थी, मगर बीते दिनों कुछ वालंटियर की कोविशील्ड टीका लेने के बाद हालत बिगड़ने पर तीसरे चरण के परीक्षण छह सितंबर को रोकने पड़े थे। हालांकि, ब्रिटेन और भारत में दोबारा शुरू हो चुके हैं। जबकि, अमेरिका या अन्य देशों ने अभी दोबारा मंजूरी नहीं दी।