लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने के हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और करीब डेढ़ दर्जन लोगों को बचाया जा चुका है. बाकी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. होटल में आग सुबह साढ़े 6 बजे के करीब लगी थी. आग की भयावहता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को भी इसमें लगाया गया. यूपी की राजधानी के पॉश इलाके में इतने बड़े होटल में इस तरह की आग और रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी को गंभीरता से लेते हुए यूपी सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, 8 लोगों का इलाज किया गया लेकिन सिविल अस्पताल में 7 लोग भर्ती है, 8वां व्यक्ति भर्ती नहीं किया गया क्योंकि वह सामान्य था और फायर कर्मचारी था, उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा होटल से दो लाशें निकाली गई हैं.

सिविल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सभी लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, क्योंकि धुआं उनके फेफड़ों तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले थे और अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही सीएम योगी ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं.