मुंबई: अपने विवादस्पद बयानों और बड़बोलेपन से सुर्ख़ियों में रहनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। कंगना के खिलाफ एक मामले में दायर मुंबई के बांद्रा कोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

कास्टिंग डायरेक्टर की याचिका
मामले में याचिकाकर्ता, बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुन्नवरअली उर्फ़ साहिल अशरफ सैयद ने याचिका में कहा था कि कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म से लेकर टीवी तक, हर जगह वह बॉलीवुड के खिलाफ बोल रही हैं और कई गंभीर आरोप लगा रहीं हैं। कंगना लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का अड्डा बता रही हैं और बदनाम कर रहीं हैं।

सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप
याचिका में आरोप लगाया गया था कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं। उनका कहना है कि कंगना दोनों समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देती हैं। ऐसे में कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप है जिसके चलते बांद्रा कोर्ट में कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं।