टीम इंस्टेंटखबर
ठेकेदार संतोष पाटिल के चर्चित सुसाइड केस में मृतक के भाई की ओर से शिकायत के बाद कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर एफआईआर दर्ज की गई है. कहा जा रहा है कि इससे पहले ठेकेदार संतोष ने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मंत्री ईश्वरप्पा पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि मंत्री ने उनसे काम के बदले 40 फीसदी कमीशन की मांग कर रहे हैं.

इससे पहले कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल कल मंगलवार को उडुपी जिले के एक लॉज में मृत पाए गए. संतोष पाटिल के भाई प्रशांत पाटिल ने अपने भाई की मौत के लिए राज्य के मंत्री ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है.

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘हां, एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी जानकारी एकत्र कर ली गई है… मैं ईश्वरप्पा से बात करूंगा… मुझे नहीं पता कि उन्होंने (ईश्वरप्पा) ने क्या कहा. जब हम उनसे सीधे बात करेंगे तो यह साफ हो जाएगा.’

अपनी मृत्यु से पहले ठेकेदार संतोष पाटिल ने कथित तौर पर अपने दोस्तों को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने अपनी जान देने का इरादा बताया, और ईश्वरप्पा को इसके लिए दोषी भी ठहराया. फिलहाल पुलिस फोरेंसिक जांच के जरिए सुसाइड नोट की सत्यता की पुष्टि कर रही है.