लखनऊ

आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में कांग्रेस, MIM नेता के खिलाफ FIR

सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास, चार पुलिस वाले निलंबित


लखनऊ: अमेठी निवासी दो महिलाओं साफिया (safiya) और उनकी बेटी गुड़िया (gudia) द्वारा लखनऊ में आत्मदाह (self immolate) की कोशिश के मामले में अमेठी के जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे मामले में लखनऊ में कांग्रेस नेता और MIM नेता समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जमीन विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कथित तौर पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार (17 जुलाई) को साफिया और उनकी बेटी गुड़िया ने लखनऊ लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। लोकभवन (lok bhavan) में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय है।

MIM नेता गिरफ्तार
मामले पर लखनऊ के पुलिस कमीश्नर सुजीत पांडे (sujit pandey) ने कहा, ये घटना आपराधिक षड्यंत्र के तहत की गई जिसमें कुछ लोगों ने भूमिका निभाई है। इसमें कांग्रेस नेता अनुप पटेल और एमआईएम नेता कदीर खान समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, MIM नेता कदीर खान को गिरफ्तार ​कर लिया गया है।

आत्मदाह की नहीं थी जानकारी
जिलाधिकारी अरूण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग (khyati garg) ने बताया कि कि साफिया का उसके पड़ोसी से नाली को लेकर कोई विवाद था। इस मामले में नौ जुलाई को मारपीट भी हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की थी। गर्ग ने बताया कि गुड़िया एवं उसकी मां ने आत्मदाह के प्रयास से संबंधित कोई पत्र नहीं दिया था और न ही खुफिया विभाग के पास इसकी कोई जानकारी थी।

उकसाने का मामला
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया, ‘‘ऐसी जानकारी मिली है कि यह पूरी घटना प्रथम दष्ट्या एक साजिश है, जिसके तहत महिला को कुछ लोगों ने इस काम के लिये उकसाया।” उन्होंने बताया कि थाना हजरतगंज में इस मामले में एमआईएम नेता कदीर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल, आसमा नामक महिला और सुल्तान नामक पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मीडियाकर्मी की भूमिका
पांडे ने बताया कि ‘‘हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि ये लोग उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी (UPCC) के कार्यालय में अनूप पटेल से मिले। इस संबंध में लखनऊ के एक मीडिया कर्मी से संपर्क किया गया। मीडियाकर्मी ने इस बात की पुष्टि की है कि उससे इस मामले को सुर्खियों में लाने को कहा गया था। सबूतों के अनुसार अनूप पटेल ने इन दोनो मां-बेटी को आग लगाने के लिये उकसाया।’’

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब अमेठी की दो महिलाओं ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का और खुद को आग लगा ली। इनमें से एक महिला का वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह आग की लपटों में भागती हुई नजर आ रही है।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024