फीफा वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक मुकाबले चल रहे हैं जहां सऊदी अरब ने अर्जेंटीना जैसी टीम को शिकस्त दी वहीँ दुनिया के 10वें नंबर की टीम डेनमार्क और 30वें नंबर की ट्यूनीशिया के बीच मुकाबला बराबर रहा। एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेले गए इस ग्रुप डी मैच में यूरोपियन टीम को फेवरेट बताया जा रहा था।

उम्मीदों के विपरीत, दोनों टीमों के बीच पहला हाफ 0-0 पर समाप्त हुआ। जिसके बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक रणनीति अपनाई लेकिन एक दूसरे के डिफेंस को तोड़ने में नाकाम रहीं. पहले 45 मिनट के बाद दूसरे 45 मिनट में भी गेंद नेट पर नहीं जा पाई और मैच 0-0 से बराबरी पर छूटा।

पहले हाफ में ट्यूनिशिया की टीम ज्यादा बेहतर दिखी. वह विपक्षी टीम पर हावी रही थी. इस टीम ने आक्रामक और ऊर्जा के साथ बेहतर खेल दिखाया और साथ ही अपना डिफेंस भी मजबूत रखा. ये विश्व कप में इन दोनों टीमों का पहला मुकाबला था. 20 साल पहले ये दोनों टीमें एक दोस्ताना मैच में जापान में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं जिसमें डेनमार्क ने 2-1 से जीत हासिल की थी. 1

11वें मिनट में ट्यूनिशिया ने मौका बनाया. ड्रेगर का एज से दागा गया शॉट क्रिस्टेनसेन से डिफेल्कट होकर बाहर चला गया और ट्यूनिशिया की टीम गोल से चूक गई. 24वें मिनट में डेनमार्क के रासमस क्रिस्टेनसेन को येलो कार्ड दे दिया गया. दोनों टीमें कोशिश कर रही थीं लेकिन सफल नहीं हो पा रही थीं. ट्यूनिशिया ने डेनमार्क के घेरे में ज्यादा प्रवेश किया. लेकिन वो मौकों को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाई. 43वें मिनट में इसाम जबाली ने ट्यूनिशिया के लिए बेहतरीन मौका बनाया लेकिन उनकी राह में कैस्पर स्माइकल आ गए. ये मौका वन ऑन वन था,जबाली ने उनके सिर के ऊपर से गेंद निकालने की कोशिश की जिसमें असफल रहे.

डेनमार्क को पहले हाफ में छह कॉर्नर और कई फ्री किक मिलीं लेकिन वह एक को भी गोल में बदल नहीं पाई. वह पहले हाफ में शुरुआती मिनटों के बाद दबाव में खेलती हुई दिखाई दी.

दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने को उतावली दिखीं. 50वें मिनट में ट्यूनिशिया के पास मौका आया. जबाली ने गेंद लाईडाउनी को दी जिन्होंने डेनमार्क के डिफेंस को तोड़ा. वह स्लीमाने को पास देना चाहते थे लेकिन उनके पास को बीच में ही रोक दिया गया. 56वें मिनट में डेनमार्क गोल करने के करीब आई हालांकि लाइन रेफरी ने झंडी उठा दी और ये प्रयास ऑफ साइड करार दे दिया गया. 69वें और 70वें मिनट में डेनमार्क को गोल करने के दो मौके मिले. लेकिन दोनों ही बार वह फेल हो गई. पहले प्रयास में एरिक्सन के के दमदार शॉट को दाहमेन ने रोक दिया. अगले ही मिनट में एरिक्सन ने एक और प्रयास किया और इस बार कॉर्नर लेते हुए गेंद को एंडरसन तक पहुंचाया. लेकिन उनका प्रयास पोस्ट से लगकर बाहर निकल गया.