स्पोर्ट्स डेस्क
अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के विजेता सेनेगल ने 2022 फीफा विश्व कप के 16 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सेनेगल और इक्वाडोर के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ।

शुरुआत में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन एक दूसरे के डिफेंस को तोडऩे और गोल करने में नाकाम रहीं।

सेनेगल को अपनी पहली जीत तब मिली जब मैच का पहला गोल इस्माइला सर ने 44वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से किया।

पहला हाफ सेनेगल के साथ 0-1 से आगे रहा, लेकिन मैच दूसरे हाफ में और दिलचस्प हो गया जब इक्वाडोर के मोइसेस कैइडो ने 67वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

इक्वाडोर की खुशी और सेनेगल का दुख ज्यादा देर तक नहीं रहा, जहां अफ्रीकी टीम के कप्तान क्लिडो कूलिबली ने 70वें मिनट में गोल कर फिर बढ़त बना ली.

अंतिम सीटी बजने तक 1-2 की बढ़त बनी रही और सेनेगल ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया।