एक लम्बी प्रतीक्षा एवं कोविड के कारण माइक्रो ओलंपिक्स एथलेटिक कम फील्ड डिस्प्ले मीट का आयोजन स्टडी हाल के द्वारा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान गोमतीनगर में 10 दिसम्बर को किया गया।

मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय कुमार आईपीएस, डीआईजी, आईटीबीपी लखनऊ सेक्टर द्वारा किया गया । जिन्होंने छात्रों द्वारा प्रभावशाली मार्च पास्ट की सलामी भी ली। कक्षा 8 के छात्र मंगलम को काफी सराहाया गया, इसके उपरांत दोस्ती के छात्रों की गतिविधियों को चीयरलीडर्स से काफी प्रोत्साहन मिला दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाईं। बेहतरीन प्रदर्शन के क्रम में कक्षा 6 द्वारा जुम्बाइल और कक्षा 7 द्वारा कथक एवं योग का समागम को काफी सराहा गया। दौड़ में प्रतिभाग करते हुए बच्चों में काफी उत्साह देख लगातार तालियां द्वारा दर्शको ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

युवा जिम्नास्टों के फुर्तीले और लयबद्ध प्रदर्शन ने तो दर्शकों का तो दिल ही जीत लिया। कक्षा 9 के जिंगलिंग झांझ (Jingling Cymbals) की प्रस्तुती के उपरांत ग्रुप ए की पावनी कारला, कपिल यादव, ग्रुप बी की श्रेयांशी राय, प्रणीत ककड़ ,ग्रुप सी की वानी पुण्डीर,शुभ द्विवेदी को बेस्ट एथलिट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के आशीषवचन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

खेल का मैदान छात्रों को केवल जीत और हार नही सिखाता बल्कि अनुशासन, सहयोग, समन्वय और सहनशीलता के मूल मूल्यों की भी सीख देता है।
उन्होंने यह भी सिखाता है कि यदि उन्हें किसी जगह पर जीत न भी मिले तब भी उन्हें अनुशासित धैर्य एवं सहिष्णुता का प्रदर्शन कर एक पूर्ण लोकतांत्रिक नागरिक बनना है|