खेल

फर्गुसन ने दिलाई केकेआर को सुपर ओवर में जीत, SRH ने सीजन में छठी हार

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 35वां मैच खेला गया। ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां कोलकाता ने जीत दर्ज की। इसी के साथ हैदराबाद ने इस सीजन छठा मैच गंवा दिया।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद भी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

पहले बैटिंग करते हुए राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 48 रन बनाए। त्रिपाठी 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल (36) और नितीश राणा (29) ने संभाला।

केकेआर ने 105 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) ने कप्तान इयोन मोर्गन (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर केकेआर सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। विपक्षी टीम की ओर से टी नटराजन ने 2, जबकि विजय शंकर, राशिद खान और बासिल थंपी को 1-1 विकेट हाथ लगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियम्सन और जॉनी बेयरस्टो के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। विलियम्सन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद प्रिय गर्ग (4) और बेयरस्टो (36) भी आउट हो गए। आलम ये रहा कि हैदराबाद ने 70 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था।

हालांकि इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए, लेकिन मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। केकेआर की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन को 3, जबकि चक्रवर्ती, मावी और कमिंस को 1-1 विकेट हाथ लगा।

सुपर ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने धारदार गेंदबाजी की और हैदराबाद तीन गेंदों में 2 विकेट गंवाकर महज 2 रन बना सका। ये टारगेट केकेआर के लिए बेहद आसान था और उसने 4 गेंदों में जीत दर्ज कर ली।

Share
Tags: fergusan

हाल की खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की…

अप्रैल 30, 2024

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024