ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी। द्वितीय फतेहपुर नाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होने जा रहा है।
साईं डिग्री के विशाल ग्राउंड पर टूर्नामेंट का उद्घाटन शाम 7 बजे मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष इरशाद अहमद क़मर साईं ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के उप प्रबंधक विक्रांत राठौर करेंगे।
टूर्नामेंट के संयोजक नोमान शेख ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट मे कुल 16 टीम प्रतिभाग करेंगी इस बार टूर्नामेंट मे उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश व बिहार के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल दर्शकों को देखने को मिलेगा। आगे उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन साईं ग्रुप ऑफ कॉलेजेज और सुपर स्टार हार्डवेयर के सहयोग से किया जा रहा है। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद 1 लाख रुपए व उप विजेता टीम को ट्रॉफी सहित नकद 50 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।