नई दिल्ली: किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान 26 जनवरी को हुए भारी बवाल के बीच किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने दीप सिद्धू को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि दीप सिद्धू सरकार के आदमी हैं और उनकी जांच होनी चाहिए।

पुलिस ने सिद्धू को क्यों नहीं रोका
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के सतनाम सिंह पन्नू ने कहा, ‘लाल किले पर जो हुआ उसके लिए दीप सिद्धू जिम्मेदार है। उसे पुलिस और प्रशासन ने लाल किले की ओर से बढ़ने से क्यों नहीं रोका। इसकी जांच होनी चाहिए। वह सरकार का आदमी है। दीप सिद्धू की इसमें क्या भूमिका थी, इसकी भी जांच होनी चाहिए। हमारा उससे कोई संबंध नहीं है।’

सिद्धू ने भड़काया
बता दें कि दीप सिद्धू एक पंजाबी अभिनेता हैं जो ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना के दौरान मौजूद रहे थे। किसान संगठनों का कहना है कि सिद्धू के कहने पर ही प्रदर्शनकारी उग्र हुए और तय रूट से अलग जाकर लाल किले तक पहुंच गए और वहां धार्मिक झंडा फहराया। गौरतलब है कि सिद्धू 2019 के आम चुनाव में गुरदासपुर के सांसद सनी देओल के चुनाव प्रभारी थे।