• बहराइच पुलिस के सहयोग से एसटीएफ लखनऊ ने की घेराबंदी
  • गब्बर पर एक लाख तो मनीष पर 25 हजार ईनाम है घोषित
  • गब्बर सिंह पर दर्ज है गंभीर धाराओ मे करीब 5 दर्जन केस
  • पुलिस को थी काफी अर्से से तलाश, दो बार घर पर कर चुकी थी छापेमारी

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

एसटीएफ लखनऊ ने बहराइच पुलिस की मदद से एक लाख के ईनामी चर्चित भूमाफिया देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह और उसके सहयोगी 25 हजार के ईनामी मनीष जायसवाल को घेराबन्दी कर पीजीआई स्टाफ पार्किंग से आज धर दबोचा।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानांजय सिंह ने बताया कि बहराइच पुलिस व एसटीएफ टीम काफी समय से गब्बर सिंह की तलाश मे थी, इस सिलसिले में थाना पयागपुर के मोहनापुर माफी स्थित उसके आवास पर दो बार छापेमारी भी की गयी मगर गिरफ्तारी नही हो सकी थी जिसके बाद से लगातार संयुक्त टीम गब्बर सिंह व उसके सहयोगी मनीष की गिरफ्तारी के लिए कड़ी निगरानी रख रही थी और अन्ततः शनिवार को संयुक्त टीम ने घेराबन्दी कर दोनो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।

एएसपी ने बताया कि चर्चित भूमाफिया गब्बर सिंह व उसके सहयोगी मनीष जायसवाल विरूद्ध नगर कोतवाली मे कूटरचित दस्तावेज के भरोसे कीमती जमीन का बैनामा कराने के मामले मे आईपीसी की धारा-419, 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत अभियोग दर्ज है इसके अलावा अयोध्या, सुल्तानपुर, गोण्डा, लखनऊ समेत कई जिलो में लूट, हत्या, डकैती व जमीनो पर कब्जा आदि करने के करीब पांच दर्जन केस दर्ज है।

इन शातिर भूमाफियाओं की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम में एसआई पवन कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रमाशंकर चौधरी, आरक्षी आलोक पाण्डेय, शैलेन्द्र उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, सुधीर कुमार, श्रीकृष्ण गिरी, कमाण्डो विनोद यादव व आरक्षी चालक मुकुदेश शामिल रहे।