नई दिल्ली: फेसबुक ने तेलंगाना से बीजेपी नेता टी राजा सिंह को बैन कर दिया है। फेसबुक की ओर से ये कार्रवाई भारत में हेट स्पीच पर लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच की गई है। सोशल मीडिया कंपनी ने नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर फेसबुक की नीति का उल्लंघन करने के आरोपों पर बीजेपी नेता को बैन किया गया है। इसकी जानकारी फेसबुक के एक प्रवक्ता की ओर से दी गई।

विवाद के बाद फेसबुक ने की कार्रवाई
फेसबुक की ओर से कहा गया, ‘हमने राजा को हमारी नीति के उल्लंघन के लिए बैन किया है जिसमें हिंसा और नफरत को भड़काना या उसमें शामिल होने जैसे कार्य शामिल हैं।’ फेसबुक की ये कार्रवाई उस समय की गई है जब सोशल मीडिया कंपनी पर भड़काऊं कंटेंट को लेकर भारत में निपटने के तरीकों पर सवाल उठने लगे थे। विपक्ष की ओर से भी कई आरोप लगाए जा रहे थे। हाल में वॉल स्ट्रीट की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि फेसबुक की नीतियां बीजेपी का समर्थन करती हैं। इसके बाद विपक्ष ने फेसबुक और सरकार की सांठगांठ को लेकर हमला बोला था।

फेसबुक ने दी थी सफाई
गौरतलब है कि बुधवार को फेसबुक के अधिकारी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के सामने भी पेश हुए थे और कथित तौर पर राजनीतिक पक्षपात पर अपनी सफाई भी दी थी।

राजनीतिक संबंधों पर पूछे गए थे सवाल
इस पूछताछ के दौरान बीजेपी के सदस्यों ने फेसबुक के कर्मचारियों के कथित राजनीतिक संबंधों को लेकर सवाल उठाया और दावा किया कि कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए अलग अलग तरीकों से काम कर चुके हैं। वहीं, विपक्षी सदस्यों ने पूछा कि घृणा भाषण वाले वीडियो और सामग्री अब भी ऑनलाइन उपलब्ध क्यों है ? तथा सोशल मीडिया कंपनी ने इन्हें हटाया क्यों नहीं?