दिल्ली:
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में अल फलाह रोड पर विस्फोट हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप 35 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। जिला प्रशासन का कहना है कि विस्फोट भीषण प्रकृति का था जिसमें कई घायलों की हालत गंभीर है.

जिला प्रशासन के मुताबिक मस्तुंग में हुए विस्फोट में मरने वालों में डीएसपी मस्तुंग भी शामिल हैं. सहायक आयुक्त मस्तुंग का कहना है कि विस्फोट मदीना मस्जिद के पास हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए. कार्यवाहक प्रांतीय सूचना मंत्री जॉन अचकजई ने कहा है कि मस्तुंग और क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस, पीडीएमए और अन्य आपातकालीन एजेंसियों की टीमें विस्फोट स्थल पर मौजूद हैं.

जॉन अचकजई ने कहा है कि घायलों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां सर्वोत्तम उपचार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग कराची के अस्पतालों से भी संपर्क कर रहा है, जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायलों को तत्काल कराची स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाएगी, घायलों के इलाज का सारा खर्च प्रांतीय सरकार वहन करेगी. जॉन अचकजई का कहना है कि विदेशी आशीर्वाद से दुश्मन बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता और शांति को खत्म करना चाहता है.