टीम इंस्टेंटखबर
हवाना शहर के एक प्रसिद्ध पांच सितारा होटल में शुक्रवार को एक घातक विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई वहीं 70 से अधिक लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत के किनारे की कई मंजिलें भी फट गईं।

एक समाचार चैनल पर घटना को लेकर अपने संबोधन में राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने कहा कि यह हाई-एंड होटल साराटोगा में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, “यह कोई बम या हमला नहीं था बल्कि यह एक हादसा था। मिगुएल उस अस्पताल का दौरा भी किया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि यह सिर्फ एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस ने होटल के आसपास के क्षेत्र को घेर लिया, सैकड़ों क्यूबन और पर्यटक तेज धूप में एक जगह एकत्रित हो गए। इस विस्फोट के कई लोग गवाह बने। आस-पास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस में ले जाते हुए और मलबे से पीड़ितों को निकालते हुए देखा।