तौक़ीर सिद्दीक़ी
वाराणसी में एक DCM में बिना सुरक्षा दर्जनों EVM पकड़े जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव हार चुकी भाजपा अब यही सब कर सकती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सबके लिए चुनाव आयोग ज़िम्मेदार है क्योंकि बिना उम्मीदवारों की जानकारी के किसी भी हालत में EVM को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। अखिलेश ने कहा EVM से भरी एक गाड़ी पकड़ी गयी जबकि दो भागने में कामयाब हो गयी, आखिर यह दोनों गाड़ियां क्यों भागीं।

अखिलेश ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वोट की चोरी के लिए भाजपा की पेशबंदी है ताकि बेईमानी होने पर भी नतीजों को सही बताया जा सके.

अखिलेश ने इसके अलावा एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सभी डीएम को मुख्यमंत्री कार्यालय से फ़ोन कर रहे हैं कि जहाँ जहाँ भाजपा हार रही है वह मतगणना को धीमा कर दिया जाय ताकि मतगणना रात तक पहुँच सके

अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों से अपील की कि वह लोकतंत्र को बचाने में आगे आएं ताकि वोट की चोरी न होने पाए. अखिलेश ने साथ ही अपने पार्टी के नेताओं, प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह मतगणना स्थलों की ज़बरदस्त निगरानी करे और मतों की गिनती पूरी होने तक मुस्तैदी से डटे रहने की ज़रुरत है.

अखिलेश ने कहा कि मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!