नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों के साथ-साथ कुछ राज्यों की खाली पड़ी विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हुए थे. उत्तर प्रदेश की 7 सीटों और गुजरात की 8 सीटों पर उपचुनाव हुए. इन उपचुनावों का परिणाम भी 10 नवंबर को सामने आएगा.

बीजेपी को मिल सकती हैं 5 से 6 सीट
एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक यूपी के चुनावी सेमीफाइनल में बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रहे. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.

सपा को 1 से दो
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर सकती है.

बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट
अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी को 27 फीसदी वोट मिले हैं.

7 विधानसभा सीटों पर चुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट शामिल है. वहीं गुजरात में अबडासा, मोरबी, कपराडा, धारी, करजण, लिमंडी, गढडा और डांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे.