नई दिल्ली: नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में एक महीने से अधिक समय से जारी है। इस बीच किसान संगठनों और केंद्र के बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन, इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। इसी बीच एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें केंद्रीय मंत्री किसान नेताओं को धमकी देते हुए कह रहीं कि सरकार के पास चालीसों संगठन की सूची है, मेरा मुंह मत खुलवाओ|

यह वीडियो क्लिप 30 तारीख की सरकार और किसान वार्ता के दौरान की बताई जा रही है, छठे दौर की बातचीत में किसानों के सिर्फ दो मांगों को केंद्र ने माना है जबकि एमएसपी और कानून वापसी की मांग पर चर्चा जारी है।

इस वीडियो क्लिप में नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान। पीयूष गोयल ये कहते नजर आ रहे हैं कि “सबकी लिस्ट है, मुंह मत खुलवाओ”