लखनऊ:
योगी सरकार ने एक नए परिवार कल्याण कार्ड की योजना बनाई है. इसके तहत यूपी के सभी परिवारों की मैपिंग होगी और उनके लिए Family Card बनाया जाएगा. इस कार्ड के जरिए परिवार की सभी जानकारी सरकार को मिल सकेगी. इस कार्ड को लाने का मकसद ये है कि इसके जरिए परिवार के लोगों को रोजगार और नौकरी दिलाई जा सके. मुख्यमंत्री को इस बाबत प्रेंजेटेशन दिखा दिया गया है. इसके बाद ही समाज कल्याण विभाग को इसे लागू करने का निर्देश दिया गया है.

परिवार को ध्यान में रखते हुए बनाए जाने वाले इस कार्ड के लिए राशन कार्ड बहुत जरूरी होने वाला है, क्योंकि उसके जरिए ही डाटा इकट्ठा किया जाएगा. सरकार का इरादा इस योजना के पहले चरण के तहत 60 फीसदी परिवारों को जोड़ना है. यूपी के हर परिवार को इस कार्ड के जरिए जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बताया गया है कि राज्य सरकार का इरादा सरकार की सभी योजनाओं से हर एक परिवार को जोड़ना है. माना जा रहा है कि सरकार की इस योजना के जरिए धोखाधड़ी पर भी लगाम लगेगी.

जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा फैमिली कार्ड लाते ही फर्जी कार्ड बंद हो जाएंगे. आमतौर पर देखा जाता है कि एक परिवार को लंबे समय तक एक ही योजना का बार-बार लाभ मिलता है. मान जा रहा है कि जैसे ही फैमिली कार्ड योजना को लागू किया जाएगा. इस तरह के परिवार को मिल रहे लाभ बंद हो जाएंगे. इस कार्ड को लाने के पीछे का इरादा ये है कि जिन परिवारों को अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें लाभ मिलना शुरू हो जाए.