तुर्की के राष्ट्रपति ने अंकारा और तेलअवीव के बीच ख़ुफ़िया वार्ता जारी रहने की पुष्टि करते हुए आशा जताई है कि इस्राइली शासन के साथ संबन्धों में अवश्य सुधार होगा।

फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार रजब तैयब अर्दोग़ान ने शुक्रवार को कहा कि हमारा प्रयास यही रहेगा कि इस्राईल के साथ संबन्ध मैत्रीपूर्ण स्तर तक पहुंचें।

हालांकि तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी जोड़ा कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईल की नीति को हम स्वीकार नहीं करते किंतु उसके साथ अपने रिश्तों को हम बेहतर करना चाहते हैं। तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि अंकारा के साथ मैत्रीपूर्ण संबन्ध स्थापित करने में विलंब की ज़िम्मेदारी तेल अवीव के अधिकारियों पर ही आती है हमपर नहीं।

इससे पहले इस्राईल के साथ तुर्की के संबन्ध सुधारने के बारे में रजब तैयब अर्दोग़ान के सलाहकार मसूद हक़ी जाशीन कह चुके हैं कि इस्राईल की ओर से हरी झंडी मिलते ही हम अपना दूतावास वहां पर खोल सकते हैं।

याद रहे कि सन 2018 में तुर्की और इस्राईल के बीच तनाव पैदा हो गया। तुर्की ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनियों के हमलों तथा अमरीका द्वारा अपने दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए तुर्की ने अपने राजदूत को इस्राईल से वापस बुला लिया और इस्राईल के राजदूत को अंकारा से निकाल दिया था।