टीम इंस्टेंटख़बर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पृथ्वी की निगरानी करने वाले सैटेलाइट ‘EOS-03’ का गुरुवार सुबह हुआ प्रक्षेपण नाकाम हो गया है.

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से इस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS) को सुबह 5:43 बजे प्रक्षेपित किया गया. इसके बाद इसके बाद सारे स्टेज सही समय पर अलग होते चले गए. लेकिन क्रोयोजेनिक इंजन के आंकड़े मिलने बंद हो गए. जिसके बाद इस मिशन के आंशिक रूप से फेल होने की घोषणा की गई.

GSLV (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान)-F10 के जरिए EOS-3 की लॉन्चिंग के बाद पूरी यात्रा 18.39 मिनट की थी. सारे स्टेज सही समय पर अलग होते चले गए. लेकिन EOS-3 के अलग होने से पहले क्रायोजेनिक इंजन में कुछ खराबी आई, जिस वजह से इसरो को आंकड़े मिलने बंद हो गए. इससे वैज्ञानिक परेशान हो गए. इसकी जांच करने के बाद पूरे मामले की जानकारी इसरो चीफ डॉ के सिवन को दी गई जो मिशन कंट्रोल सेंटर में बैठे थे. इसके बाद मिशन के आंशिक रूप से फेल होने की जानकारी दी गई.