लॉर्ड्स:
एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम की बैजबॉल अप्रोच फ्लॉप रही। अब टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने दूसरे मुकाबले से पहले इस सीरीज के लिए रणनीति साफ कर दी है। इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक वो अपने अटैकिंग एप्रोच को नहीं छोड़ेंगे। मैक्कलम के मुताबिक वो लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में और भी आक्रामक रुख अख्तियार करेंगे। उन्होंने कहा ‘मुझे पूरा भरोसा है कि टीम अपनी स्ट्रैटजी पर कायम रहेगी जो काफी शानदार है। क्योंकि हम और भी अटैक करके खेलेंगे।’

मैक्कुलम ने आगे कहा कि ‘जिस तरह से हमने खेला उससे पता हमारे खेलने का अंदाज पता चलता है। खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला उस पर उन्हें गर्व है। मेरे हिसाब से लॉर्ड्स में टीम और कॉन्फिडेंस के साथ जाएगी। हम हमेशा गेम को आगे लेकर जाने की कोशिश करते हैं।’

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने क्रिस रॉजर्स ने अपने बयान में कहा था कि इंग्लैंड को इस मुकाबले में अपने आक्रामक रवैये की वजह से हार का सामना करना पड़ा। क्रिस रॉजर के मुताबिक टेस्ट मैच पांच दिनों का होता है, लेकिन इंग्लैंड ने पहले दिन ही अपनी पारी डिक्लेयर कर दी और ये बड़ी गलती की थी। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने 8 विकेट पर ही पहली पारी घोषित कर दी थी।