खेल

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, स्टार खिलाडियों की वापसी

लंदन: इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को घोषणा की है कि कप्‍तान इयोन मोर्गन और सफेद गेंद क्रिकेट के नियमित खिलाड़‍ियों की पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के लिए राष्‍ट्रीय टीम में वापसी हुई है। कोविड-19 मामले सामने आने के बाद इंग्‍लैंड की प्रमुख टीम पृथकवास में चली गई थी और दो दिन पहले नई टीम की घोषणा की गई थी।

अपनी एकांतवास अवधि पूरी करने के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर लौट आए हैं। बता दें कि पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहले चुनी गई टीम के तीन खिलाड़ी और चार सपोर्ट स्‍टाफ सदस्‍य कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद नई टीम की घोषणा की, जिसने मंगलवार को पाकिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

बेन स्‍टोक्‍स को नई टीम का कप्‍तान बनाया गया था, लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उन्‍हें आराम दिया गया है। अब स्‍टोक्‍स डरहम जाकर द हंड्रेड में खेलने की तैयारी में जुटेंगे और इसके बाद वह भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज की तैयारी करेंगे। वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले लेविस ग्रेगोरी, जैक बॉल, साकिब महमूद और मैट पार्किंसन को 16 सदस्‍यीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी जगह दी गई है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलने वाले कुछ प्रमुख खिलाड़ी क्रिस वोक्‍स, सैम करन, मार्क वुड, लियाम डॉसन और सैम बिलिंग्‍स पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। इसके अलावा हेड को क्रिस सिल्‍वरवुड को भी ब्रेक दिया गया है। इस सीरीज के लिए पूर्व इंग्लिश कप्‍तान पॉल कॉलिंगवुड को हेड कोच की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 16 जुलाई को ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। इसके बाद 18 जुलाई को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच लीड्स में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 20 जुलाई को ओल्‍ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।

इंग्‍लैंड की टी20 इंटरनेशनल टीम इस प्रकार है:

इयोन मोर्गन (कप्‍तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्‍टो, जैक बॉल, टॉम बेंटन, जोस बटलर, टॉम करन, लेविस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्‍टोन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024