स्पोर्ट्स डेस्क
इंग्लैंड ने कराची टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज में व्हाइटवॉश किया। स्टोक्स की सेना ने बाबर आज़म का कैरियर पर ऐसा बदनुमा दाग़ लगाया है जिसे वो ज़िन्दगी भर छुपाने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान के किसी भी कप्तान को अपने ही घर में कभी भी 3-0 से हार का सामना नहीं करना पड़ा है, यही नहीं, यह पाकिस्तान की लगातार चौथी टेस्ट हार भी है और ऐसा भी आज तक किसी भी पाकिस्तानी कप्तान के साथ नहीं हुआ, न घर में और न ही विदेश में.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट से पहले पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट भी गंवाया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 167 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इंग्लिश टीम की ओर से बेन डिकेट ने 82 और बेन स्टोक्स ने 35 रन बनाकर नॉट आउट रहे. कल इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी दिखाते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। क्रॉली को 41 और रेहान अहमद को 10 रन पर आउट किया गया, दोनों को स्पिनर अबरार अहमद ने आउट किया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी दूसरी पारी में 216 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 50 रनों के नुकसान के बाद 167 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 54 रन और सऊद शकील ने 53 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 26 रन और शान मसूद ने 24 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले रेहान अहमद ने 5 विकेट, जैक लीच ने 3 विकेट जबकि मार्क वुड और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।