खेल

फर्स्ट इनिंग में पारी घोषित करना पड़ा इंग्लैंड को पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से हराया

नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पहली पारी में डिक्लेरेशन को ग़लत साबित कर दिया क्योंकि इंग्लैंड ने अगर पारी घोषित न की होती तो उसके पास कुछ और रन होते और ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में कुछ ज़्यादा रन बनाने होते, ऐसे में हो सकता था कि मैच बराबरी पर ख़त्म होता लेकिन इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट का ये नतीजा था कि क्रीज़ पर शतक बनाकर रुट नाबाद थे और दो विकेट शेष थे मगर स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी जिसका फायदा चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिला.

कमिंस की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली है. 2 विकेट से पहला एशेज टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. इंग्लैंड के दिए 281 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कमिंस ने नॉट आउट 44 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

इंग्लैंड ने मैच के पहले ही दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 रन पर ऑलआउट हो गई. कमिंस की टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में महज 7 रन की ही लीड लेने का मौका दिया. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 273 रन पर समेट दिया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला.

लक्ष्य का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. तीन विकेट उसने चौथे दिन के आखिरी सेशन में ही गंवा दिए थे. आखिरी दिन का खेल भी बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. 5वें दिन का पहला सेशन तो पूरा ही बारिश के कारण धुल गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5वें दिन की शुरुआत 107 रन से आगे खेलते हुए की. 3 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया ने बीते दिन ही गंवा दिए थे. आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन की जरूरत थी तो इंग्लैंड को 7 विकेट चाहिए थे.

उस्मान ख्वाजा ने 34 रन और स्कॉट बोलैंड ने 13 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. पहली पारी में 141 रन जड़ने वाले ख्वाजा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. उन्होंने 65 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दिन का पहला झटका स्कॉट बोलैंड के रूप में लगा. बोलैंड 20 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद ट्रेविस हेड भी 16 रन बनाकर आउट हुए.

हेड का विकेट गिरते ही इंग्लिश टीम वापसी करते हुई नजर आ रही थी. कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी को भी इंग्लैंड ने ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया. ग्रीन 28 रन बनकार आउट हुए. हालांकि एक छोर पर ख्वाजा टिके हुए थे, मगर ग्रीन के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया. ख्वाजा के बाद कैरी भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. मुकाबला भी स्टोक्स के खाते में जाता दिख रहा था, मगर पहले टेस्ट का असली रोमांच अभी बाकी था.

पहले टेस्ट का असली रोमांच आखिरी के 40 मिनट में दिखा. क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन थे . ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 15 ओवर 51 रन बनाए थे. इसके बाद कमिंस ने अटैकिंग बल्लेबाजी की. 8 विकेट गिरने के बाद उन्होंने नाथन लायन के साथ मिलकर अटूट 55 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली.

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024