वेस्टइंडीज कप्तान ने लगाया विकटों का छक्का, गाब्रियल ने भी चौका मारा

सॉउथम्पटन: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सॉउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूर दिन कैरिबियाई टीम ने एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे| खराब रौशनी के कारण समय से पहले ही दूसरे दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया, उस समय KC Brathwaite 20 और SD Hope 3 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे| वेस्टइंडीज का एकमात्र विकेट कैम्पबेल के रूप में गिरा| कैम्पबेल 28 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर पगबाधा हुए|

इससे पहले साउथैम्पटन के मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल जाने के बाद दूसरे दिन कैरिबियाई खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को महज 204 रनों पर समेट दिया। इग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 रनों की पारी खेली, तो वहीं पर जोस बटलर ने भी 35 रनों का योगदान दिया। डॉमनिक बीस ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया।

वहीं कैरिबियाई टीम के लिये कप्तान जेसन होल्डर ने विकेटों का ‘छक्का’ तो शैनन गैब्रियल ने विकेटों का ‘चौका’ लगाया। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर पूरी इंग्लैंड की टीम को पवेलियन भेज दिया। जेसन होल्डर ने 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये तो वहीं शैनन गैब्रियल ने 62 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

दिन के पहले दो विकेट गैब्रिएल ने झटके, लेकिन इसके बाद शुरू हुआ विडींज कप्तान जेसन होल्डर का कहर, जिन्होंने जैक क्रॉले (10) को एलबीडब्ल्यू किया और फिर ओली पोप (12) को लौटाया।

इसके बाद लगातार तीन ओवरों में बेन स्टोक्स (43), जोस बटलर (35) और Jofra Archer (0) को आउट करते हुए इंग्लैंड की बैटिंग की कमर तोड़ दी। मार्क वुड (5) को आउट करके होल्डर ने अपना छठा विकेट झटका। Holder ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 6 विकेट झटके और उनकी घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की बैटिंग टिक नहीं पाई। इससे पहले होल्डर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 6 विकेट लेना था।

होल्डर के अलावा विंडीज के लिए वापसी करने वाले गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने भी 62 रन देकर 4 विकेट झटके। जेसन होल्डर ने अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार पारी में 5 विकेट झटकने का कमाल किया। यहीं नहीं उन्होंने सातवीं बार ये कमाल करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान द्वारा सर्वाधिक बार पारी में 5 विकेट लेने के कर्टनी वाल्श के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।