सॉउथम्पटन: वर्षा प्रभावित साउथम्पटन टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों की बदौलत पाकिस्तान पर दबदबा बनाए रखा। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बारिश की वजह से खेल जल्दी खत्म किए जाने तक 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए, बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 4 रन पर नाबाद थे।

आबिद ने किया प्रभावित
बारिश की वजह से पहले दिन लगभग आधे दिन का खेल नहीं हो पाया और महज 45.4 ओवर ही फेंके जा सके। इन ओवरों में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा। पाकिस्तान के लिए केवल आबिद अली ही प्रभावित कर पाए जिन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

पाकिस्तान की ख़राब शुरुआत
पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसन 6 रन के स्कोर पर शान मसूद (1) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जिन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया। लंच के समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 62 रन था।

आबिद-अजहर की साझेदारी
दूसरे विकेट के लिए आबिद अली और कप्तान अजहर अली ने 72 रन की साझेदारी की। लेकिन इससे पहले कि ये साझेदारी खतरनाक होती एंडरसन ने ही अजहर अली को 20 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। लंच के ठीक पहले से शुरू हुआ बारिश का खलल दिन के अंत तक जारी रहा। बारिश की वजह से ही टी ब्रेक जल्दी लेना पड़ा और उस समय पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 85 रन बनाए थे।

टी के बाद पाकिस्तान ने गंवाए 3 विकेट
टी ब्रेक के बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन विकेट गंवा दिए, जिनमें से दो विकेट तो लगातार दो ओवरों में गिरे। तीसरा विकेट 102 के स्कोर पर आबिद अली के रूप में गिरा, जो 60 रन बनाकर सैम कर्रन का शिकार बने। इसके बाद असद शफीक (5) और फवाद आलम (0) लगातार दो ओवरों में क्रमश: स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स का शिकार बन गए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 120/5 हो गया।

फवाद की निराशाजनक वापसी
11 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे फवाद आलम ज्यादा देर टिक नहीं पाए और महज 4 गेंदें खेलकर क्रिस वोक्स का शिकार बन गए।पहले दिन इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए जबकि ब्रॉड, वोक्स और कर्रन ने एक-एक विकेट लिया।