लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राजनाथ सिंह ने ऐसा बयान दिया जिसकी चर्चा हो रही है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी में ताबड़तोड़ हो रहे पुलिस एनकाउंटर की बात करते हुए कहा कि मैं किसी न्यूज पोर्टल पर देख रहा था। शीर्षक लगा था ‘अब तक 63’। पता चला कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 63 दुर्दान्त अपराधियों को समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है। यदि अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है। जिस रफ्तार से सफाई का काम हो रहा है उससे लगता है कि सेंचुरी भी पूरी हो सकती है।”

अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा, “कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे पर जिस तरह से योगीजी ने काम किया है उससे आप परिचित हैं। लखनऊ में करीब दो हजार करोड़ रुपये से भी अधिक विकास कार्यों और जनसुविधाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा, “आज का यह अवसर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में छह वर्ष पूरे कर रहे है। वे प्रदेश के सबसे अधिक समय तक लगातार मुख्यमंत्री बने रहने का डॉ. संपूर्णानंद जी का रिकार्ड पहले ही तोड़ चुके है। आज लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश विकास और कल्याणकारी योजनाओं का साक्षी बन रहा है। आज जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है उनमें कई सड़कों, ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर लाईनस तथा अनेक नगरीय सड़कों और सर्विस रोड़ का लोकार्पण हो रहा है। आज के आईआइएम रोड़ से एक ग्रीन कोरीडोर बनाने का शिलान्यास किया जा रहा है जो शहीद पथ और किसान पथ से भी जोड़ दिया जाएगा। यह नए लखनऊ के लिए एक तरह से सेंट्रल कारिडोर का स्वरूप लेगा। ‘क्लीन और ग्रीन लखनऊ’ की परिकल्पना में यह प्रोजेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा।”

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि लखनऊ का इन्फ्रास्ट्रक्चर आज उस स्तर का बन चुका है कि यहां बड़े-बड़े नेशनल इंटरनेशनल इवेंट आयोजित किए जा सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यहां बैठे हैं। मैं उनसे यही कहूँगा कि आने वाले समय में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अगले नेशनल गेम्स या अन्य बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने का दावा किया जाना चाहिए।”