नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है। आयोग ने कहा है कि 29 नवंबर 2020 से पहले राज्य में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। आयोग ने साफ किया है कि राज्य में चुनाव पहले से निर्धारित समय पर ही होगा।

65 सीटों पर उपचुनाव भी
बता दें कि चुनाव आयोग ने एक समय पर बिहार विधानसभा और 65 सीटों पर उपचुनाव कराने के फैसले को लेकर एक ठोस वजह बताई है। आयोग के मुताबिक, उन्हें एक साथ जोड़ने के प्रमुख कारकों में से एक सीएपीए(CAPF)/अन्य कानून और व्यवस्था बलों और चुनाव से जुड़े अन्य लॉजिटिक्स के एक साथ काम इस्तेमाल करना है।

तारीखों का एलान उचित समय पर
चुनाव की तारीखों को लेकर हो रहे सवालों पर भी चुनाव आयोग ने तस्वीर साफ की है। आयोग ने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव और साथ ही उपचुनावों के तारीखों का ऐलान आयोग द्वारा उचित समय पर कर दिया जाएगा।

कांग्रेस करेगी क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन रैली
कांग्रेस बिहार में बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन रैली के जरिए लोगों को साधने का काम करेगी। जेडीयू 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली के साथ करने जा रही है।