नई दिल्ली: लखनऊ में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ द्वारा लिए गए फीडबैक के बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि राज्य की सरकार और भाजपा में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होने वाला है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में ही भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी.

मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द
जानकारी के अनुसार बहुत जल्द योगी आदित्‍यनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, इसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधा जायेगा जिसके कारण कुछ मौजूदा मंत्रियों को बलि का बकरा बनना पड़ सकता है तो कुछ के विभाग बदले जा सकते हैं.

अरविन्द शर्मा को महत्वपूर्ण जगह
पूर्व नौकरशाह और पीएम मोदी के करीबी अरविंद कुमार शर्मा को सरकार में कोई महत्वपूर्ण जगह मिल सकती है. फीडबैक के बाद तय किया गया कि सरकार और संगठन में सामजस्य के लिए नियमित रूप से बैठकें होंगी.

संघ हुआ सक्रिय
गौरतलब है कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने लखनऊ दौरे में संघ के पदाधिकारियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक लिया था. इसके बाद राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह को लखनऊ भेजा गया था. लखनऊ में इन दोनों नेताओं ने प्रदेश नेताओं, कई मंत्रियों और विधायकों से मुलाक़ात की थी.