भोपाल: केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ी कार्यवाही की है. बार बार आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर आयोग ने उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया है. उप चुनाव में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा कमलनाथ के प्रचार प्रोग्राम का खर्च
इसी के साथ आयोग ने कहा, “आयोग ने कहा है कि अब से कमलनाथ ने अगर एक भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो पूरा खर्च वह उम्मीदवार वहन करेगा जिसके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कार्यक्रम आयोजित हो रहा होगा.”

कांग्रेस जाएगी अदालत
चुनाव आयोग की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस ने अदालत जाने का निर्णय लिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, “चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ को स्टार प्रचारकों की सूचि से हटाए जाने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस अदालत जाएगी.”

इमरती देवी पर बयान से हुए थे विवादित
ज्ञात हो कि इसके पहले मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता इमारती देवी को लेकर किए गए विवादित टिप्पणी को लेकर कमलनाथ मुश्किल में घिर गए थे. आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी भेजा था.