कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव के शेष बचे तीन चरणों में चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के समय कम करते हुए सुबह 10 बजे से लेकर 7 सात बजे तक कर दिया है। इसी के साथ अब मतदान से 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त करने का फैसला भी लिया गया है.

अब 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद
सभी दलों के साथ हुई बैठक के बाद आयोग ने निर्णय लेते हुए कहा कि शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे के बीच अब कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। इसी के साथ पश्चिम बंगाल में शेष तीन चरणों में प्रचार समाप्त होने की अवधी को 48 घंटे से बढाकर 72 घंटे कर दिया है।

रैलियों में सबको मास्क सुनिश्चित करना आयोजकों की ज़िम्मेदारी
आयोग ने कहा कि सार्वजनिक सभाओं, रैलियों के आयोजकों की ज़िम्मेदारी होगी कि वे इन सभाओं, रैलियों आदि में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उनकी लागत पर मास्क और सैनिटाइज़र प्रदान करें, जिन्हें निर्धारित खर्च की सीमा के भीतर जोड़ा और गिना जाए।”

प्रचारकों को व्यक्तिगत उदाहरण पेश करने के निर्देश
आयोग ने कहा, “स्टार प्रचारक/राजनीतिक नेता/उम्मीदवार /आकांक्षी नीति निर्धारक अपने व्यक्तिगत उदाहरण का प्रदर्शन करेंगे और मास्क पहनने के अभियान की शुरुआत में सभी समर्थकों को मास्क देंगे, सैनिटाइटर का उपयोग करेंगे, सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे और ऐसे भीड़ नियंत्रण उपायों को आवश्यक रूप से लागू करेंगे।