तेहरान: प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार देर रात स्थानीय समयानुसार 12:48 मिनट पर ईरान की राजधानी तेहरान, कज़वीन, पवित्र नगर क़ुम, ज़नजान और माज़नदारान सहित कई शहरों और इलाक़ो में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बीच ईरान के जिन इलाकों मेंं भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं वहां के सभी स्पतालों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एंबूलेंस गाड़ियों और दमकल विभाग की गाड़ियों को अलग अलग जगहों पर तैनात कर दिया गया है।

अब तक मिलने वाली सूचना के अनुसार 13 लोग घायल हुए हैं जबकि 2 लोगों की जान चली गई। यह लोग भूकंप का झटका महसूस करने के बाद घर से भागने की कोशिश में घायल हो गए जबकि भय के कारण एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कुछ घरों में हल्की दराड़े पड़ गईं।

राजधानी तेहरान से उत्तरी प्रांतों की ओर जाने वाले राजमार्ग पर एक जगह पहाड़ से चट्टान खिसक गई। अब तक सात आफ़्टर शक्स आ चुके हैं।

भूकंप का केन्द्र तेहरान के क़रीब स्थित दमावंद का ज़ियारत नामक गांव था। जिन इलाक़ों में भूकं के झटके महसूस किए गए वहां बहुत से लोग घरों से बाहर निकल आए।

अधिकारियों का कहना है कि मशा नामक भ्रंश या Fault सक्रिय हो गया जिसके नतीेजे में भूकंप आया। इस भ्रंश से कई बड़े भूकंप आ चुके हैं।

गुरुवार रात के भूकंप के बाद कई आफ़टर शाक्स आए जितनी तीव्रता लगातार कम होती गई। विशेषज्ञों का कहना है कि आफ़टर शाक्स की लगातार कम होती तीव्रता से यह आशा पैदा होती है कि अब बड़ा भूकंप नहीं आएगा लेकिन यह भी है कि भूकंप के बारे में कोई यक़ीनी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।