लखनऊ

’’इन्वेस्ट इन अवर प्लैनेट’’ के तहत पृथ्वी दिवस समारोह आयोजित

लखनऊ:
विश्व पृथ्वी दिवस-2023 होने के कारण संस्था सूर्या विकास समिति, लखनऊ द्वारा आयोजित एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु ‘‘इन्वेस्ट इन अवर प्लैनेट’’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध पब्लिक गर्ल्स स्कूल, टड़िया, जिला-हरदोई पर किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि श्री फिरोज अहमद, चुनाव प्रभारी, भाजपा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोग गैसों का अधिक उत्सर्जन कर रहे हैं जिस कारण पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है उद्योगों, गैसों के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा हमारी पृथ्वी पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को उपस्थित जनों को समझाया और इनसे बचने के उपाए भी बताए तथा इसकी रक्षा के लिए यह आवश्यक है कि हमें अपने प्लैनेट पर कुछ इन्वेस्ट करना अति आवश्यक है।

वक्ता उपेन्द्र सिंह ने पृथ्वी को बचाने हेतु वनो को बचाना नितान्त आवश्यक है यदि हम आज वनों की हिफाजत नहीं कर पाये तो सम्पूर्ण विश्व में मात्र दो मौसम ही रह जायेंगे गर्मी और अधिक वर्षा, ज्यादा गर्मी के कारण कोई वृक्ष उगेगा हीं तो पृथ्वी मरू भूमि बन जायेगी और जहां अधिक वर्षा होगी वहां पर कुछ उगेगा तो हमारे उपयोग का नहीं, यदि हमारे शहरी क्षेत्रों में अधिक वर्षा हुई तो जीवन बचाना संभव न रहेगा इसलिए वन हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग हैं इनको बचाना है। यह आवश्यक है कि हमें अपने प्लैनेट की रक्षा के लिए इन्वेस्ट करना अति आवश्यक है।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि पृथ्वी का लगातार तापमान बदल रहा है जिससे अधिक गर्मी होने लगी है जिस कारण हमारे ग्लेशियर लगातार पिघल रहे है, गैसो के कारण पहाड़ों पर कम बरफबारी हो रही है जिस कारण ग्लेशियर लगातार सुकड़ रहे है जिसका मुख्य कारण यह है कि बेतरतीब जीवन, बिना सुरक्षा मानकों के उद्योग धन्धे लगाना। यदि अभी हम लोग सचेत नहीं हुए तो हमारी अगली पीढ़ी के सामने घोर संकट छा जायेगा और फिर हम लोगों का इस पृथ्वी पर रहना बहुत ही दुष्कर हो जायेगा इस मैं तो कहता हूं कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार इस प्रकार के सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए। इसलिए यह आवश्यक है कि हमें अपने प्लैनेट की रक्षा के लिए इन्वेस्ट करना अति आवश्यक है।

संस्था कोआर्डिनेटर नूर आलम ने अपने सम्बोधन में कहा कि पृथ्वी पर मानव जाति के अस्तित्व बचाने के लिए हमें सबसे पहले पृथ्वी को बचाना होगा और पृथ्वी बचाने के लिए हमें अवैध खदान, अवैध कटान, अवैध उद्योग धन्धे इत्यादि तत्काल प्रभाव से बन्द कराने होंगे इसके लिए सरकार को कुछ सख्त कानून बनाने हांेगे और जो कानून बने हुए है उन पर सख्ती से पालन कराना होगा। साथ ही साथ यह आवश्यक है कि हमें अपने प्लैनेट की रक्षा के लिए इन्वेस्ट करें, तभी हमारा और आप सबका भविष्य उज्जवल होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें वन एवं वन्य जीवों को भी बचाना होगा, वनों से हमें भोजन, आक्सीजन, आश्रय, मनोरंजन अध्यात्मिक जीविका के साथ साथ वन 5000 से अधिक व्यावसायिक उत्पादों जैसे लकड़ी, कपड़ों, दवाईयों आदि के स्रोत हैं। अतः हमें वन की सुरक्षा का सम्पूर्ण बंदोबस्त करना चाहिए।

इस अवसर पर नूर आलम, मो0 समी, बशारत अजीम, मो0 आलम, सुरेश वर्मा, राकेश प्रधान, नरेश प्रधान, राजन सोनी, इमरान, रजनी, रंजना, प्रेमा, श्यामलाल, इत्यादि मौजूद रहे।

Share

हाल की खबर

मैक्स फैशन ने कल्कि कोचलिन के साथ लांच किया अपना लेटेस्ट ‘न्यू न्यू यू’ कैंपेन

दुबई स्थित लैंडमार्क ग्रुप के सबसे पसंदीदा फैशन ब्रांड मैक्स फैशन ने 'न्यू न्यू यू'…

सितम्बर 20, 2024

आईफोन 16 खरीदने के लिए मची होड़, स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें

Apple का iPhone 16 आज से देशभर के बाजारों में उपलब्ध हो गया है. ऐसे…

सितम्बर 20, 2024

कॉमरेड सीताराम येचुरी : समाजवाद और जनता की मुक्ति के प्रति अमिट प्रतिबद्धता के पांच दशक

(आलेख : विजू कृष्णन, अनुवाद : संजय पराते) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव…

सितम्बर 20, 2024

बदलाव के लिए खुद को बदलना होगा : लक्ष्य

लखनऊ भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखनऊ टीम ने "लक्ष्य गांव- गांव की ओर" अभियान…

सितम्बर 20, 2024

मॉम फाउंडेशन के जरिए ज़ारा खान ने स्लम बच्चों को बांटी स्टेशनरी

मुंबईएक तरफ़ जहाँ इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में किसी के पास अपने रिश्ते नाते संभालने…

सितम्बर 20, 2024

राजभवन में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

लखनऊःराज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘‘ के तहत…

सितम्बर 19, 2024