• सहकारिता मंत्री ने किया उ0प्र0 राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
  • डीएम ने कहा, मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों का हुआ कायाकल्प

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा 9 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से सम्पूर्ण विश्व में योग को नई पहचान मिली तथा भारत के अनुरोध पर ही 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, जो देशवासियों के लिए गौरव की बात है। श्री वर्मा ने कहा कि जहॉ एक ओर प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं योग में पारंगत है वहीं दूसरी ओर डीएम डॉ. चन्द्र एक अच्छे प्रशासक होने के साथ-साथ योग शिक्षक भी हैं।

उत्तर प्रदेश फिक्की के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर योग को स्थान दिलाने में प्रधानमंत्री का अतुल्नीय योगदान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन का प्रयास है कि योग को खेल के रूप में पहचान मिले और एक दिन योग को खेल के तौर पर ओलम्पिक में स्थान प्राप्त हो।

डीएम दिनेश चन्द्र ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों को अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या में योग को शामिल करना होगा। उन्होने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है। विद्यालयों के वातावरण में तबदीली आने से आज हमारे परिषदीय विद्यालय भी प्राइवेट स्कूलों को आईना दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ योग में भी पारंगत हो रहे हैं।

इस दौरान क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलायी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चोटीपुरा अमरोहा से आने वाली गुरूकुल विद्यालय की छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य अतिथियों व बच्चों के साथ शीर्ष आसन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर शिक्षक व कवि संतोष सिंह द्वारा काव्यपाठ किया गया। जबकि योग आचार्य एस. पाराशर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, बीएसए अजय कुमार, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, फिक्की उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नीरज सिंह, डिप्टी कमाण्डेन्ट एसएसबी सचिन पाराशर, पूर्व प्राचार्य के.डी.सी. मेजर डॉ. एस.पी. सिंह, राजा पयागपुर यशवेन्द्र विक्रम सिंह, विधानसभा संयोजक कैसरगंज गौरव वर्मा, ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरभ वर्मा सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।