टीम इंस्टेंटखबर
शिया पी जी कॉलेज के प्राचार्य के तौर पर आज डा0 एस0 शबीहे रज़ा बाकरी ने कार्यभार ग्रहण किया। जून 2020 में डॉ0 तलअत हुसैन नकवी के सेवानिवृत्त होने के बाद से पद रिक्त था। अभी 30 अप्रैल 2022 को विधिवत चयन समिति ने डा0 एस0 शबीहे रज़ा बाकरी के नाम् की संस्तुति की। इस संस्तुति को उसी दिन शाम को शिया कॉलेज प्रबंध समिति ने अपनी बैठक में अनुमोदित कर दिया और प्रस्ताव कुलपति महोदय के अनुमोदनार्थ लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रेषित कर दिया और अनुमोदन होने तक डा0 एस0 शबीहे रज़ा बाकरी को कार्यवाहक प्राचार्य की ज़िम्मेदारी दी गयी, इसी क्रम में आज 4 मई को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया।

इस मौके पर शिया कॉलेज मजलिसे उलेमा के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास, डॉ0 एजाज़ अब्बास, डा0 मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब, डा0 भुवन भास्कर श्रीवास्तव, डा0 प्रदीप शर्मा, डा0 आगा परवेज़ मसीह, डा0 अरमान तकवी सहित भारी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे ।

डा0 एस0 शबीहे रज़ा बाकरी के पास जंतु विज्ञान विषय में अध्यापन का 25 साल का अनुभव है। प्राचार्य चयनित होने से पूर्व वो शिया पी जी कॉलेज की आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर की ज़िम्मेदारी पर थे और उन्हीं के सफल नेतृत्व में शिया पी जी कॉलेज ने अपने नैक मूल्यांकन के लिए एसएसआर अपलोड किया