कानपूर: तब्लीगी जमात एवं समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला वीडियो वायरल होने पर देश में सुर्खियों में आई कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती लाल चंदानी का तबादला कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस तबादले पर मुहर लगा दी है. उनकी जगह अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ओएसडी बनकर आए प्रो. आरबी कमल को प्राचार्य पद की जिम्मेदारी दी गई है.शासन से आदेश की प्रति महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) को मिल गई है. हालांकि इस बारे में प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी का कहना है कि अभी शासन ने उन्हें को आदेश नहीं मिला है, न ही उन्हें झांसी स्थानांतरण किए जाने की कोई जानकारी दी गई है.

दरअसल ये लीक वीडियो करीब 60-70 दिन पहले का बताया जा रहा है. इस 4 मिनट 52 सेकेंड के वीडियो में डॉ आरती पत्रकारों से ये कहती सुनाई दे रही हैं कि उन्होंने सीएमओ से संक्रमित जमातियों को जंगल में छोड़ने देने के लिए कहा था. वीडियो में लालचंदानी कहती हैं,

खातिरदारी छोड़िए, इन 22 लोगों को जंगल में डाल दीजिए, बंद कर दीजिए जंगल में, कालकोठरी में. 100 करोड़ लोग बलिदान दे रहे हैं, ये 30 करोड़ लोगों के लिए.डॉक्टर लालचंदानी ने क्विंट से बात करते हुए खुद माना कि यह वीडियो उनके घर का है जहां वो कुछ पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रही थीं. वीडियो में लालचंदानी बीच-बीच में वो ये भी पूछ रही हैं कि ‘आप लोग रिकॉर्ड तो नहीं कर रहे हैं?’

वीडियो में डॉ. आरतीलाल चंदानी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए साफ़ तौर पर सुना जा सकता है और शायद उनके तबादले की सबसे बड़ी वजह यही है|