लखनऊ। हाल ही में हुए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनावों को लेकर जो उथल-पुथल हुई वो देखने में तो सीधी लग रही है लेकिन असल में उसके तार भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के आगामी चुनावों से संबंधित दिख रहे है। हालांकि इस पूरे मामले में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के पूर्व महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और ज्यादा ताकतवर बन कर उभरे है। पूर्व में उपाध्यक्ष पद छोड़ने वाले डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को अब एचएफआई का कार्यकारी निदेशक और हैंडबॉल लीग का कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

ये पद उन्हें अगले तीन साल के लिए मिला है जिसके लिए हाल ही में लखनऊ में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक आनलाइन मीटिंग गत 24 जनवरी को लखनऊ में हुई थी। इस मीटिंग में एचएफ आई के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह लखनऊ से जुड़े थे जबकि अन्य सदस्य वर्चुअल इस बैठक से जुड़े थे। इस बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पिछले काफी समय से खेल की निष्काम सेवा करने वाले डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को कार्यकारी निदेशक और हैंडबॉल लीग के कोआर्डिनेटर का दायित्व सौंपा जाए।

इस पर एचएफआई ने सर्वसम्मति से मुहर भी लगा दी। इसके बाद डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को इस आशय का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए एचएफआई अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने इस बात की जानकारी लखनऊ में हुई एक प्रेस वार्ता में दी। इस बारे में अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने अपने बयान में बोला कि सभी सदस्यों की सहमति से डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को कार्यकारी निदेशक और लीग कोआर्डिनेटर के पद का दायित्व सौंपा जा रहा है। यह नियुक्ति अगले तीन साल के लिए की जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया को आपके खेल प्रशासक के तौर विशाल अनुभव का काफी लाभ मिलेगा।

इस बारे में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने बयान में बोला कि मैं बस हैंडबॉल खेल के प्रसार के लिए काम करना चाहता हूं भले ही कोई भी पद हो क्योंकि हैंडबॉल मेरे खून में है। मैं इस नई जिम्मेदारी को स्वीकारते हुए देश में हैंडबॉल खेल के विकास के लिए काम करने को तैयार हूं। उन्होंने आगे ये भी बोला कि मेरे इस्तीफे के बाद कई लोगों के अनुरोध के बाद मैने ये पद स्वीकारा है क्योंकि सभी हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों ने कहा था कि आपको पद लेना होगा और खेल के लिए काम करना होगा लेकिन मेरा ये जवाब था कि जब इस बारे में कमेटी सर्वसम्मति से निर्णय लेगी तभी मैं पदभार संभालूंगा।

डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बोला कि कार्यकारी निदेशक के दायित्व के तौर पर मेरी जिम्मेदारी इंटरनेशनल लेवल पर एशियन हैंडबॉल फेडरेशन और इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के साथ देश में खेल मंत्रालय व भारतीय ओलंपिक संघ के साथ समन्वय बनाकर काम करना है। मेरा ये मकसद है कि देश में हैंडबॉल खेल में बेहतर सुविधाएं मिले और हमारे खिलाड़ी वो इतने मजबूत हो जाए कि वो एशियाड में देश को पदक दिलाने का सपना साकार कर सके। इसके साथ ही वो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर सके।

उन्होंने ये भी बोला कि इसी के साथ लीग कोआर्डिनेटर के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हुए मेरा मिशन होगा कि देश में हैंडबॉल के खिलाड़ियों को भी एक वृहद पहचान मिले और उनका आर्थिक पक्ष भी मजबूत हो। इसके लिए मैने काफी कोशिश की और इस बात की खुशी है कि मेरा ये सपना अब साकार हो रहा है जिसके लिए काफी बेहतर और शानदार टीम भी मेरे साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हैंडबॉल लीग के आयोजन से खेल को नयी पहचान मिलेगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ भी होगा।