मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेशी से पहले बृहस्पतिवार को गोवा से यहां आ सकती हैं, जिसके मद्देनजर उनके घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कल होगी पेशी
बॉलीवुड और मादक पदार्थों के बीच कथित संबंधों की जांच कर रहे एनसीबी ने पादुकोण को सम्मन भेज शुक्रवार को बयान दर्ज कराने के लिये कहा है। अधिकारी ने बताया कि दादर थाने की एक टीम को ऐहतियाती तौर पर प्रभादेवी में ‘ब्योमोंडे टावर्स’ के बाहर तैनात किया गया है, जहां 34 वर्षीय पादुकोण का अपार्टमेंट है।

कौन है ‘डी’
अधिकारी ने कहा कि इससे पहले पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को भी पूछताछ के लिये सम्मन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारण का हवाला देते हुए पेशी के लिये समय मांगा है। वह शुक्रवार को पेश नहीं हो सकेंगी। एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि प्रकाश की वाट्सऐप चैट में वह बातचीत भी शामिल है, जिसमें उन्होंने ड्रग्स को लेकर ‘डी’ नामक किसी व्यक्ति से बातचीत की थी। केन्द्रीय एजेंसी पता लगा रही है कि वह व्यक्ति कौन था।