वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी| ट्रम्प ने कहा कि अगले कुछ दिनों के लिए वे अपनी पत्नी संग क्वारंटीन रहेंगे। आज ही ट्रंप की निजी सलाहकार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी।

ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रंप ने ट्वीट कर खुद के क्वारंटीन होने की जानकारी पहले ही दी थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनकी सलाहकार होप हिक्स ने कोरोना टेस्ट कराया था और वे पॉजिटिव पाई गई हैं, इसलिए वे भी क्वारंटीन में रहेंगे। हालांकि, अब उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।

चुनावी अभियान का अहम् हिस्सा हैं हिक्स
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनो से ट्रंप के प्रेसिडेंशियल कैंपेन में होप हिक्स अहम भूमिका निभा रहीं थीं। वे लगातार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं। बहरहाल, अब ट्रंप को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। अगले एक हफ्ते के बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

ट्रम्प के लिए बड़ा झटका
होप हिक्स हाल ही में राष्ट्रपति कई वरिष्ठ सहयोगियों के साथ प्रेसिडेंट डिबेट के लिए क्लीवलैंड भी गई थीं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को है। ऐसे में ये ट्रंप के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि वे प्रचार अभियान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।