वाशिंगटन: चुनाव से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर यौन शोषण का आरोप लगा है| अमेरिका में पूर्व मॉडल एमी डोरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मॉडल एमी डोरिस ने आरोप लगाया है कि 23 साल पहले ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान ट्रंप ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की थी| ट्रंप ने इन आरोपों का खंडन किया है।

1997 की बात
द गार्डियन के साथ हुए एक इंटरव्यू में मॉडल ने ट्रंप पर आरोप लगाया है कि 1997 में ट्रंप ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान अपने वीआईपी बॉक्स के बाथरूम के बाहर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। डोरिस ने प्रमाण के तौर पर उस कार्यक्रम की टिकटों और फोटो की प्रतियां समाचार पत्र को उपलब्ध कराई हैं जिनमें वह ट्रंप के आगे खड़ी हैं। उस समय ट्रंप एक नामी कारोबारी थे।

15 महिलाओं ने पहले भी लगाया था आरोप
गौरतलब है कि ट्रंप के चुनाव प्रचार के समय कम से कम 15 महिलाओं ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और इनमें से कईं मामले दशकों पुराने थे। ट्रंप ने हालांकि इन आरोपों को निराधार बताया है और ऐसे आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का संकल्प लिया है।

ट्रंप के वकीलों ने साज़िश बताया
ट्रंप के वकीलों ने इस आरोप का सिरे से खंडन किया है और कहा है कि यह एक साजिश है जिसके तहत राष्ट्रपति की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है । वकील ने आगे कहा कि कि राष्ट्रपति ने कभी भी गलत तरीके से व्यवहार नहीं किया।