मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी महीनों में उनका इलाज करने वाले दो मानसिक रोग विशेषज्ञों ने मुंबई पुलिस की पूछताछ में बताया था कि सुशांत गहरे डिप्रेशन से गुजर रहे थे.इन दोनों डॉक्टरों ने बताया है कि सुशांत ने अपनी दवाइयां लेनी बंद कर दी थीं, जिससे उनकी हालत और खराब हो गई थी और उनका इलाज करना बहुत मुश्किल हो गया था.

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, डॉक्टरों के बयान में कहा गया है कि ‘सुशांत को कभी-कभी एक मिनट भी कई दिनों के बराबर लगता था’. सीबीआई की जांच में मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड भी शामिल किए गए हैं. इन बयानों से यह भी सामने आया है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सुशांत की मानसिक सेहत, उनकी दवाइयों और साइकाइट्रिक कंसल्ट वगैरह को लेकर डॉक्टरों के लगातार संपर्क में थीं.

इनमें से एक डॉक्टर ने बताया कि उनकी सुशांत से 8 जून को बात हुई थी, उसी दिन रिया चक्रवर्ती उनके घर से चली गई थीं और उनकी बहन मीतू सिंह उनके साथ रहने आ गई थीं. उन्होंने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज किया था कि सुशांत सिंह ‘फिर से डिप्रेस्ड’ हो गए हैं और ‘क्या उनकी दवा (जो उन्होंने जाहिर तौर पर लेना बंद कर दिया था) फिर से शुरू की जा सकती है?’ डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने रिया से कहा था कि उन्होंने वॉट्सऐप पर दवा की प्रिस्क्रिप्शन दी थी लेकिन सुशांत उनसे फोन पर बात करना चाहते थे, फिर उन्होंने (सुशांत ने) रिया चक्रवर्ती के फोन से डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात की थी.

डॉक्टर ने बताया कि ‘मैंने जब उनसे पूछा कि उन्होंने बोलने के बाद भी दवाइयां क्यों नहीं लेनी शुरू की थीं तो वो बस हंस दिए और कुछ नहीं कहा. मैंने उनसे नियमित तौर पर दवाइयां लेने को कहा था….इसलिए मैंने उन्हें समझाया और फिर रिया से पूछा कि वो ध्यान दें कि सुशांत वक्त पर दवा लेते रहें. डॉक्टर ने कहा कि इसके छह दिन बाद उन्हें टीवी से सुशांत की मौत का पता चला.

डॉक्टर ने मुंबई पुलिस से कहा था, ‘गहरे डिप्रेशन, एंग्जाइटी और एग्ज़िस्टेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे किसी भी शख्स के खुदकुशी करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ये कारण मुख्य रूप से उस शख्स के नकारात्मक विचारों से पैदा होते हैं. ऐसे लोगों में ऐसी सोच बन जाती है कि अतीत में उसे बहुत गहरा नुकसान पहुंचा है और उस कमी को कभी भरा नहीं जा सकता है. मेडिकल साइकाइट्री के हिसाब से, ऐसे में वो अपना इलाज बंद कर देता है, जिससे उसकी हालत और खराब हो जाती है और वो सुसाइ़ड जैसा बड़ा कदम उठा लेता है.’