ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की कोशिशों को डाक्टर प्रियंका यादव ने सराहा
आज ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट के साथियों ने हाजी शिराजुद्दीन साहब की निगरानी में सिल्वर जुबली बाल महिला हॉस्पिटल मैं कंबल वितरण किया यह बात बताते चलो फोरम के साथी लगातार ठंडक शुरू होते ही जरूरतमंद और असहाय लोगों में कंबल वितरण करना शुरू कर दिया जिन लोगों ने मदद की है पालनहार उन सब को भरपूर बदला अता करें।

इस मौके पर हाजी शिराजुद्दीन साहब ने कहा हमारा फोरम जिसको हजरत मौलाना अली मियां ने देश के हालात को देखते हुए सन 1974 में इलाहाबाद से शुरू किया था कि हमारे देश के गंगा जमुनी तहजीब को किस तरह बाकी रखा जाए इस देश की खूबसूरती को किस तरह बाकी रखा जाए और आज ऊपर वाले का करम है पूरे देश में पयामे इंसानियत का काम जोरो शोर से चल रहा है.

मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा इस हॉस्पिटल ने इलाके में काफी काम किया है मेहनत की है इंसानियत के पैगाम को लेकर अप तक पहुंचना हम सबके लिए निहायत जरूरी था एक कंबल यह रह जाए जो भी हम जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं , एकमात्र आप तक पहुंचने का एक जरिया है असल तो हम इंसानियत के पैगाम पर आपस में चर्चा के लिए आए हैं इस मुल्क के मुख्तलिफ मजाहिब मुख्तलिफ जातियां मुख्तलिफ भाषाएं गंगा जमुनी तहजीब का एक नमूना है.

इस मौके पर सिल्वर जुबली हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ प्रियंका यादव ने कहा आप लोग हमारे हॉस्पिटल के बारे में फिक्रमंद है और सहयोग का हाथ बढ़ाएं हैं हमें बहुत खुशी हुई,आज समाज को आप जैसे लोगों की बहुत ज़रूरत है, इस मौके पर फोरम की ओर से मुफ्ती अब्दुल मुहित नदवी शफक हुसैन अलवी मिर्जा इसरार हुसैन मोहम्मद तारिक मोहम्मद आसिम असद मदनी आदि लोग मौजूद थे