आईपीएल फाइनल, आखिरी 2 गेंद,10 रन, हाई प्रेशर मैच, लक्ष्य बेहद कठिन लेकिन CSK के जड्डू के दिमाग़ में कुछ और ही चल रहा था, इन दो गेंदों में वो अपना सपना पूरा करना चाह रहे थे, सपना था धोनी के लिए खिताब जीतना, उनके सामने थे मोहित शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज़ जो पिछले मैच में पंजा लगाकर आये थे और इस मैच में भी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन जड्डू के सपने के आगे उनका अनुभव छोटा पड़ गया और अंतिम दो गेंदों पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर जडेजा ने आखिर अपना सपना पूरा कर लिया। इसके बाद वो दौड़ कर सीधे धोनी के पास पहुंचे और धोनी ने उन्हें गोद में उठा लिया।

रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद सीधे-सीधे कहा , उन्होंने मैदान पर जो कुछ भी किया वो एक बहुत ही स्पेशल शख्स के लिए था. और, वो शख्स और कोई नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं. उन्होंने धोनी के लिए ही CSK की जीत की स्क्रिप्ट लिखी. इंटरव्यू में जड्डू ने कहा कि उन्होंने ये सब धोनी के लिए किया. उसी में उन्होंने ये भी बताया कि इसे अंजाम देने का उनका प्लान क्या था? जडेजा के मुताबिक वो लास्ट ओवर डालने आए मोहित शर्मा के मिजाज से परिचित थे. उन्हें पता था कि वो स्लो बॉल डालेंगे या फिर वाइक यॉर्कर करेंगे. ऐसे में उनका प्लान बस बल्ले को जोर से घुमाने का था. और गेंद को जोर से सीधे की ओर मारने का था.