अदनान
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट के हवाले से माही के मतवालों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर आयी है। भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एकबार फिर टीम इंडिया में वापसी हुई है. जी हां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने UAE में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर मेंटर धोनी को टीम से जोड़ा है. धोनी के पास ICC इवेंट्स जीतने का लम्बा तजुर्बा है. दूसरी तरफ तमाम सफलताओं के बावजूद कप्तान विराट कोहली का ICC मुकाबलों में ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है.

गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. धोनी के नेतृत्व टीम इंडिया के कमाल का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ था. इसके बाद 2011 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 28 साल बाद भारत के पास आई थी.

इस जीत के दो साल बाद, 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती. इसके साथ ही धोनी ICC की तीनों मेजर ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान बन गए. धोनी की अगुवाई में भारत ने 332 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 200 वनडे, 60 टेस्ट और 72 T20 शामिल हैं.

धोनी की कप्तानी में भारत 6 बड़े वनडे टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचा है. इनमें से भारत ने चार में जीत दर्ज की है. कप्तान के रूप में धोनी ने कुल 110 वनडे मैच जीते हैं. इस मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 165 वनडे मैच जीते थे.