लखनऊः
शीत लहर को देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में 12वीं तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। वहीं यूपी के मैनपुरी में भी 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान शिक्षक भी स्कूल नहीं जाएंगे। इससे पहले लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के खुलने और बंद करने के समय में परिवर्तन किया गया था। हालाँकि लखनऊ में कई स्कूल आज भी खुले हुए थे, सुबह कड़कड़ाती ठण्ड में बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ स्कूल पहुंचे। पेरेंट्स को न तो छुट्टी की कोई जानकारी दी गए और न ही स्कूल बंद किया गया. इन स्कूलों पर डीएम के आदेश का कोई असर नज़र नहीं आया.

सोमवार को लखनऊ के बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को दिनांक 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहने का आदेश जारी किया गया था लेकिन शीत लहर में कोई कमी नहीं होने की वजह से बंद करने का फैसला किया गया।

गौरतलब है कि उत्तर भारत में शीतल लहर और गलन जारी है। इसी को देखते हुए कई राज्यों में नीचली कक्षाओं के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बनारस, गोरखपुर, मिर्जापुर समते कई जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं कई जिलो में 8वीं तक के स्कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।