नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ जून के बाद दिल्ली में क्या कुछ बदलेगा इसको लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। केजरीवाल ने बताया कि हम 8 जून से दिल्ली के बॉर्डर खोल रहे हैं। दिल्ली में कल से मंदिर और रेस्तरां खुलेंगे लेकिन होटल और बैंक्वेट हॉल अभी नहीं खुलेंगे। केजरीवाल ने बताया, कल से दिल्ली में रेस्तरां, मॉल्स और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबको अनिवार्य है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ निजी अस्पताल ऐसे हैं जो खास किस्म की सर्जरी करते हैं जो सर्जरी बाकी देशभर में उपलब्ध नहीं है। ऐसे अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ ऐसे इलाज और सर्जरी है जो देशभर में सिर्फ दिल्ली में होती है, ऐसे इलाज और सर्जरी के लिए अस्पताल देशभर के सभी लोगों के लिए खुले रहेंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में कमिटी और लोगों के सुझाव के अनुसार ये फैसला लिया है कि कल दिल्ली के बॉर्डर खोल दिए जाएंगे।