गुवाहाटीः
दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 200 रनों के टारगेट का पीछा हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए.

दिल्ली इस मैच में कहीं था ही नहीं। पहले आठ ही ओवर में 98 रन की साझेदारी कर बटलर और जायसवाल ने उन्हें मैच से लगभग बाहर कर दिया था। हालांकि जब उन्होंने बीच में कुछ विकेट निकाले तो वो वापसी करते हुए दिखे। लेकिन बटलर लगभग आख़िरी तक जमे रहे और अंत में हेटमायर ने उनका बेहतरीन साथ दिया। बाद में पहले बोल्ट और फिर राजस्थान के स्पिनरों ने दिल्ली के बल्लेबाज़ों को रोके रखा और सुनिश्चित किया कि लक्ष्य कभी भी उनके पहुंच में ना हो। दिल्ली को अगर अपना ख़ाता खोलना है तो टीम में उन्हें आमूलचूल बदलाव करना होगा।

राजस्थान की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है. अपने पहले मैच में राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. उस मैच में राजस्थान की जीत के स्टार तीन खिलाड़ी रहे थे- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट. उस मैच में जायसवाल और बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाये थे और फिर ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में ही हैदराबाद को पस्त कर दिया था. गुवाहाटी में भी बिल्कुल उसका ही एक्शन रिप्ले दिखा.

शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने की. राजस्थान के इस युवा ओपनर ने पहले ओवर में ही खलील अहमद पर 5 चौके ठोक दिये थे. उनकी विस्फोटक शुरुआत सीजन के दूसरे अर्धशतक के साथ पूरी हुई. जायसवाल ने 25 गेंदों में फिफ्टी जमाई. दूसरी ओर बटलर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 32 गेंदों में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 98 रन जोड़े. बटलर हालांकि शतक के करीब पहुंच कर आउट हो गए.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस बार खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि रियान पराग ने गुवाहाटी के अपने शहर में लगातार दूसरी बार निराश किया. शिमरॉन हेटमायर ने जरूर फिर से दमदार पारी खेली और 21 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसके दम पर राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए.